आधुनिक काल का आरंभ किस युग से माना जाता है – नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro Hindi ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की “Adhunik Kal Ka Aarambh Kis Yug Se Mana Jata Hai”? हालाँकि आधुनिक और पुरातन काल की जानकारियाँ हमे इतिहास में पढ़ने को मिल जाता है.
जैसा की मैंने आपको उपर ही बताया की यह काल और युग के बारे में हमने इतिहास में पढ़ा है. तो आज आपने इन्टरनेट पर ही लिखकर या बोलकर सर्च किया होगा की “ओके गूगल आधुनिक काल का आरंभ किस युग से माना जाता है उत्तर बताइए”? तो निचे आपको इसका जवाब आपको दिया गया है.

आधुनिक काल का आरंभ किस युग से माना जाता है?
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूं की आधुनिक काल का आरंभ भारतेंदु युग से माना जाता है. वही कुछ इतिहासकारों ने आधुनिक जीवन-बोध के प्रवर्तक भारतेन्दु हरिश्चन्द्र के जन्मवर्ष सन् 1850 से आधुनिक काल का प्रारम्भ माना है.
और भी पढ़े-
- महात्मा गाँधी का जन्म कब हुआ था और कहा हुआ था?
- भारत के 7 नाम कौन-कौन से हैं?
- सूरज कब निकलेगा?
- एलआईसी का मालिक कौन है?
- जिप्सम का सूत्र: Gypsum Ka Sutra
निष्कर्ष – उम्मीद है आपको यह “आधुनिक काल का आरंभ किस युग से माना जाता है – Adhunik Kal Ka Aarambh Kis Yug Se Mana Jata Hai” का पोस्ट पढ़कर जानकारी प्राप्त हुआ होगा. और आप एक कमेंट और पोस्ट को शेयर जरुर करे.