Images for Birds and Their Nests with Names in Hindi – नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro Hindi ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे चिड़िया और उनके घोसला के नाम हिंदी में. जैसा की आपको पता ही होगा की दुनिया में पक्षियों के हजारो प्रजातियाँ मौजूद है.
और ऐसे में आपने गूगल पर एक सवाल पूछ लिया है की बर्ड्स एंड देयर नेस्ट्स विथ नेम्स इन हिंदी. और ऐसे में इस सवाल का जवाब देना हमारी जिम्मेदारी बनती है. क्योकि हम एक ब्लॉगर है और ब्लॉगर का कर्त्तव्य है की गूगल पर पूछे गये सवालो के जवाब देना.

Table of Contents
Birds and Their Nests with Names in Hindi
और अब मैंने आपको निचे Different Types of Birds Nest Pictures with Names उपलब्ध करवाया है. जिससे की आपको उस पक्षी और पक्षी के घोसले के बारे में अच्छे से हिंदी में पता चल सके. तो आपको Pictures of Birds with Their Nests and Names के लिए निचे स्क्रॉल करके जरुर पढ़े.
1. Hummingbirds (हमिंग बर्ड)

आप इस HummingBird पक्षी को तो जानते ही होंगे. ये आकार में बहुत ही छोटे होते है. जैसे एक मुर्गी के अंडे के जैसा. लेकिन ये बहुत ही प्यारे होते है. ये घोसले ज्यादातर खर-पतवार की मदद से बहुत ही शानदार बनाते है. ये पक्षी उत्तरी भारत में सबसे ज्यादा पाया जाता है.
इसे भी पढ़े – हाउ आर यू का हिंदी में मतलब क्या होता है?
2. Owl (उल्लू)

उल्लू को इंग्लिश में owl कहते है. उल्लू के बारे में छोटे से बड़े सभी जानते है. उल्लू दिन की रौशनी में देख नही पाती है. जिसके कारण ये रात में अपने शिकार के लिए निलते है. इनके घोंसले अंडरग्राउंड होते है. और दिन में अक्सर ये किसी पेड़ के अँधेरे हिस्से में बैठे होते है.
3. Duck (बत्तख)

बत्तख के बारे में भी आप सभी अच्छे से जानते होंगे. बत्तख भी दो प्रकार के होते है. एक तो जिन्हें लोग अपने घरो में पलते है. और दुसरे जो की नदी या तालाबो के किनारे घोंसले बनाकर रहते है. और ये तालाबो पर खिले बड़े बड़े पत्तो से अपना घोंसला बना लेते है.
4. Bowers (बोवेर्स)

Bowers Bird के बारे में अधिकतर लोग नही जानते है. क्योकि यह एक विदेशी पक्षी है. लेकिन भारत में भी पाई जाती है. लेकिन बहुत कम मात्रा में. यह पक्षियो में घोंसला बनाने वाली इंजिनियर पक्षी कहलाती है. और इनके द्वारा बनाए गये घोंसले बहुत ही आकर्षक होते है.
5. Hamerkop (हेमरकोप)

वही HamerKop पक्षी भी अपना घोंसला खुद बनाती है. लेकिन इनके घोंसले बहुत ही बड़े बड़े होते है. जैसे कोई विशाल पुराना वृक्ष के दो या तीन डालियों के बिच में अपना घोंसला बनाती है. और इसी में अपने अंडे भी देती है. इनके द्वारा बनाए गये घोंसले की छोटी टहनियों और खर-पतवार द्वारा बने होते है.
इन्हें भी जरुर पढ़े:-
- डॉल्फिन का साइंटिफिक नाम क्या है?
- आने वाले कल का मौसम कैसा रहेगा?
- आज कितनी तारीख है और कौन सा महीना है?
निष्कर्ष – दोस्तों आपको यह Birds and Their Nests with Names in Hindi का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर जरुर करे.