Dizo Buds P भारत में Bluetooth 5.3 के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये

|
Dizo Buds P

Dizo (Realme) एक काफी पोपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है. और Dizo के अनेको इलेक्ट्रिक गैजेट्स मार्केट में मौजूद है. और ऐसे में Dizo ने भारत में अपने लेटेस्ट TWS ईयरबड्स “Dizo Buds P” लॉन्च कर दिए हैं. इस New Dizo Buds P को हाफ-इन-ईयर डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस Dizo Buds P TWS Earbuds 13mm ड्राईवर दिया है.

वही Dizo का दावा है की इस New Dizo Buds P में 40 घंटे की बैटरी लाइफ भी दी गयी है. वही कंपनी ने Dizo Buds P में टाइप-C चार्जिंग सपोर्ट दिया है. आपको इस Dizo Buds P के बॉक्स में आपको एक Type-C Cable भी कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाया गया है. वही इस Type-C के जरिये 10 मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे का प्लैबैक ऑफर करते हैं.

इसे भी पढ़े – Mivi ने लॉन्च किया Mivi Duopods F60 TWS Earbuds! जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

वही कंपनी ने इस Dizo Buds P True Wireless Stereo Earbuds में हमे Boost+ अल्गोरिद्म का इस्तेमाल करके विकसित किया है. कंपनी ने इस New Dizo Buds P में लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.3 वर्शन का सपोर्ट दिया है. जो की किसी डिवाइस से कनेक्ट करने में काफी आसानी होगी. साथ ही कंपनी ने इस Dizo Buds P में खास करके गेमर्स के लिए सुपर लो लैटेंसी गेमिंग मोड दिया है.

वही आपको बता दूं की इस Dizo Buds P को IPX4 वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है यानी पसीने या धूल से इन्हें कोई नुकसान नहीं होगा.

DIZO Buds P की कीमत

डिज़ो बड्स पी शेडी ब्लू, डायनमो ब्लैक और मार्बल व्हाइट कलर में आता है। इनकी कीमत 1,599 रुपये है. लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत 5 जुलाई से लिमिटेड पीरियड के लिए 1,299 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Leave a Comment