Infinix ने चुपके से Infinix Zero 5G 2023 किया लॉन्च, फीचर्स जान लोग बोले ओम्फो

|

Infinix ने अपने Zero Series की Brand न्यू Smartphone “Infinix Zero 5G 2023” को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस Infinix Zero 5G 2023 को MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है.

कंपनी ने इस जीरो सीरीज के Infinix Zero 5G 2023 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया है.

Infinix Zero 5G 2023 की भारत में कीमत

अभी तक कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 के प्राइस को लेकर खुलासा नही किया है. साथ ही Infinix Zero 5G 2023 कब तक खरीदने के लिए उपलब्ध होगा? इसको लेकर भी किसी प्रकार की जानकारी शेयर नही की है. कंपनी ने Infinix Zero 5G 2023 को Pearl White, Submariner Black, and Coral Orange कलर ऑप्शन में पेश किया है.

Infinix Zero 5G 2023

Infinix Zero 5G 2023 स्पेसिफिकेशन

Infinix Zero 5G 2023 फोन में 6.78 इंच की फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो (2460×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. फ़ोन MediaTek Dimensity 1080G प्रोसेसर के साथ आता है, जिसे 8GB रैम और आर्म माली-G68 MC4 GPU के साथ जोड़ा गया है.

Infinix Zero 5G 2023 में इनबिल्ट RAM को स्टोरेज का उपयोग करके लगभग 5GB तक बढ़ाया जा सकता है. Infinix Zero 5G 2023 में क्वाड रियर फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है. कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दो 2-मेगापिक्सल के शूटर शामिल हैं. सेल्फी के लिए, Infinix ने डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया है.

फोन के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Leave a Comment