आइसर कंपनी का मालिक कौन है? आइसर किस देश की कंपनी है?

|

Eicher Company Ka Malik Kaun Hai – नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे आइसर कंपनी का मालिक कौन है? साथ ही जानेंगे की आइसर किस देश की कंपनी है? इन सभी सवालो के जवाब आज हम इस आर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे. तो बने रहिये इस मजेदार आर्टिकल में.

इसे भी पढ़े – क्या होगा यदि वायुमंडल न हो तो?

Advertisements

वैसे तो आपने आइसर कंपनी का नाम बहुत बार सुना है. लेकिन इस आइसर कंपनी के बारे में आप या लगभग लोग बहुत ही कम जानते है. तो ऐसे में आपके लिए आइसर कंपनी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब लेकर आपके समक्ष आया हूँ. उम्मीद करूँगा की आपको यह आइसर कंपनी का मालिक कौन है का अपोस्त आपको पसंद आएगा. और आपको कुछ जानकारिय भी मिलेगी.

Eicher Company Ka Malik Kaun Hai: आइसर कंपनी का मालिक कौन है

Eicher Company Ka Malik Kaun Hai

Eicher Company के मालिक विक्रम लाल (Vikram Lal) है. वैसे आपको बता दूं की इस कंपनी की शुरुआत विक्रम्लाल के पिताजी ने की थी. इसके बाद विक्रम लाल ने ही इस कम्पनी को आगे संभाला. क्या आपको पता है की Forbs के मुताबिक Eicher Company का 2021 में अब तक का Net Worth 510 Crore US Doller रहा है. मतलब की इस कंपनी का टर्न ओवर बहुत ही ज्यादा है.

Advertisements

विक्रम सिंह एक भारतीय व्यापारी है. साथ ही Eicher Company के CEO भी विक्रम लाल रह चुके है. विक्रम लाल का जन्म 1942 में हुआ था. और इन्होने Eicher Motors की स्थापना की है. इनका नाम भी भारत के बड़े बड़े बिज़नस मैन की सूचि में लिया जाता है. खासकरके आपने Eicher Company का नाम सबसे पहले Eicher Tractor के जरिये ही सुना होगा. क्योकि भारत में Eicher Tractor का प्रचलन बहुत पहले से और बहित ही ज्यादा है.

आइसर कंपनी किस देश की है?

दोस्तों अगर आपको नही पता है की Eicher Company किस देश की कम्पनी है? तो मैं आपको बा दूं की Eicher Company भारत की एक मोटर कंपनी है. जो की सबसे ज्यादा Eicher Tractors बनाने में अपना ध्यान लगती है. शायद आपको इसके बारे में पता भी हो. लिकं आपके जानकारी के लिए बता दूं की इस Eicher Company की स्थापना सर्वप्रथम एक जर्मनी की ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर Eicher Tractor की शुरुआत भारत में की गयी थी. लेकिन अब यह Eicher Company पूरी तरह से भारतीय है.

इसे भी पढ़े – अनार को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

Eicher Company का Tractor

दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश है. और भारत के लगभग सभी क्षेत्रो में ही कम ज्यादा खेती होती है. और भारत में खेती करने के लिए ट्रेक्टर की जरूरत पड़ती ही पड़ती है. और ऐसे में आपको बताना चाहूँगा की Eicher Company इस ट्रेक्टर के मामले में बहुत ही आगे है. वैसे तो भारत में एक से एक ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनिया मौजूद है. लेकिन Eicher Company की ट्रेक्टर का इस्तेमाल खेती से लेकर सामान की धुलाई सभी कम में बड़ी मात्र में इस्तेमाल किया जाता है.

और Eicher Company द्वारा अब बहुत ही बदु संख्या में ट्रेक्टर का उत्पादन भी किया जा रहा है. अब तो आइसर कमपनी का छोटा ट्रेक्टर भी बाज़ार में आ चूका है. आजकल बहुत से छोटे छोटे किसब Eicher Company की छोटे ट्रेक्टर खरीद रहे है. जिससे उनकी खेती आसन हो गयी है. यही नही Eicher Company का रोटावेटर और आइसर कंपनी का सबसे बड़ा ट्रेक्टर भी अब बाज़ार में उपलब्ध है. चुकी यह Eicher Company अब दुसरे प्रोडक्ट बनाने पर भी काम कर रही है.

भारत में आइशर कंपनी का ट्रक की कीमत

दोस्तों भारत में आइसर कंपनी का ट्रक भी उपलब्ध है. और ये छोटे छोटे व्यापारियों के लिए ही है. तो आपको बता देना चाहता हूँ की अगर बात आकरे इस आइसर ट्रक की कीमत की तो भारत में आइसर कंपनी की ट्रक की कीमत 8 लाख से शुरू हो जाती है. और इस आइसर कंपनी का ट्रक का अलग अलग मॉडल भी भारतीय बाजारों में उपलब्ध है. लोगो का ध्यान भी Eicher Company के Tractor और ट्रक की और आकर्षित होते जा रहे है. चुकी इनकी कीमत दुसरे के मुकाबले थोड़ी कम है. और इसका प्रोडक्ट बहुत ही शानदार है.

Advertisements

आइसर कंपनी का टोल फ्री नंबर क्या है?

अगर आप भी इन्टरनेट पर Eicher Toll Free Number सर्च कर रहे है. तो आइसर कंपनी का टोल फ्री नंबर 1800-102-3531 है. और पुरे भारत के लिए इन्होने एक अलग नंबर जारी किया है. वो नंबर है 852-765-3531. इस नंबर पर आपको Whatsapp Support भी मिल जाता है.

निष्कर्ष – तो आपको यह Eicher Company Ka Malik Kaun Hai – आइसर कंपनी का मालिक कौन है? और आइसर किस देश की कंपनी है? का पोस्ट कैसा लगा है. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये.

Comments are closed.