5 दुनिया के बिना ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) वाले जगह

|

Places Without Gravity On Earth: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे 5 दुनिया के बिना ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) वाले जगह के बारे में. वैसे तो ये दुनिया रहस्यों से भारी हुई है. ऐसे में हमे एक से बढकर एक अजीब चीजे धरती पर देखने को मिल जाती है. और ऐसे में इस धरती पर कुछ ऐसे भी जगह जहा ग्रेविटी यानि की गुरुत्वाकर्षण बल बिलकुल भी नही है.

इसे भी पढ़े – दुनिया का सबसे पुराना (प्राचीन) देश कौन सा है?

[quads id=1]

तो अगर आप भी इस बिना गुरुत्वाकर्षण बल वाले स्थान को जानने में दिलचस्पी रखते है, तो निचे दिए गये पुरे आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिये. क्योकि यहाँ मैंने पुरे विस्तारपूर्वक बताया है की दुनिया में वो बिना ग्रेविटी वाली जगहे कहाँ कहाँ स्थित है.

5 दुनिया के बिना ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) वाले जगह: 5 Places Without Gravity On Earth
5 Places Without Gravity On Earth

ग्रेविटी या गुरुत्वाकर्षण बल क्या है?

अगर आपको नही पता है की ग्रेविटी क्या है? तो मैं आपको बता दूं की ग्रेविटी इस पृथ्वी का चुम्बकीय बल है. धरती की यह चुम्बकीय बल धरती पर किसी भी चीज़ को अपने तरफ खीने में मदद करती है. पृथ्वी पर ग्रेविटी होने के कारण ही कोई भी चीज़ फेंकने पर बाद में धरती पर ही आकर गिरती है. इसी ग्रेविटी को हिंदी में गुरुत्वाकर्षण के नाम से जानते है. इस गुरुत्वाकर्षण बल का खोज सर आइजैक न्यूटन ने किया था. चुकी इसके बारे में शायद आप पहले से जानते हो.

[quads id=2]

इसे भी पढ़े – आइसर कंपनी का मालिक कौन है? आइसर किस देश की कंपनी है?

5 दुनिया के बिना ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) वाले जगह

अब मैंने निचे आपके लिए ऐसे 5 जगहों के बारे में बताया है. जो की इसी धरती पर मौजूद है. परन्तु उस जगह पर जीरो ग्रेविटी यानि वहा गुरुत्वाकर्षण बिलकुल भी नही है. उस जगह पर कोई भी चीज़ फेंकने पर निचे नही गिरती है. बल्कि हवा में ही उड़ने लगती है. भले ही वो पानी क्यों न हो. तो निचे दिए गये नामो को ध्यान से पढ़े और जाने.

1. Mystery Spot, Santa Cruz California: यह मिस्ट्री स्पॉट, सांता क्रूज़ कैलिफ़ोर्निया में मौजूद है. पहले यहाँ कोई भी भ्रमण करने नही जाता था. परन्तु सन् 1939 में George Prather ने इस इस मिस्ट्री स्पॉट की शुरुआत की. इसके बाद से ही लोगो का यहाँ आना जाना शुरू हो गया. यहाँ लोग बिना ग्रेविटी वाली जीवन कैसी होती है. इसका अनुभव करने के लिए आना पसंद करते है. यह मिस्ट्री स्पॉट जो की कैलिफ़ोर्निया में है यह अमेरिका देश में स्थित है.

इसे भी पढ़े – अनार को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

2. St. Ignace Mystery Spot, Michigan: एक कहानी के अनुसार सन् 1950 में कुछ सर्वेकर्ता मिशिगन में गये. और वह उन्होंने महसूस किया की कोई भी सामान और खासकर इलेक्ट्रॉनिक बस्तुये सही से काम ही नही कर रही है. फिर बाद में खोज और रिसर्च करने के बाद पता चला की इस जगह पर तो ग्रेविटी नाम की कोई चीज़ ही नही है. यह St. Ignace Mystery Spot, Michigan यानि की यह भी अमेरिका में ही मौजूद है. यहाँ भी लोग लाखो की संख्या में बिना ग्रेविटी का आनंद लेने आते है.

[quads id=3]

3. Cosmos Mystery Area, Rapid City: यह Cosmos Mystery Area, Rapid City South Dakota में मौजूद है. यह स्थान भी duniya के इस 5 बिना ग्रेविटी वाले जगलो में अपना स्थान बना चुकी है. यहाँ लोग आपना काफी समय व्यतीत करने के लिए दूर दूर से आते है. और यह जगह पेड है. यहाँ जाने के लिए आपको बुकिंग करनी होती है. वैसे यह जगह भी काफी चर्चित जगहों में से एक है.

4. Spook Hill, Florida: इस Spook Hill, Florida को शायद आपने पहले भी सुना हो. अगर नही सुना तो मैं आपको बता दूं की यह Spook Hill अमेरिका में ही मौजूद है. यह एक पहाड़ी है और यह भी बिना गुरुत्वाकर्षण वाला जगह ही है. बात करे विकिपीडिया डाटा की तो यह स्थान 24 घंटे खुला होता है घमने के लिए. और इस स्थान पर भी लाखो की संख्या में लोग आते है अनुभव करने के लिए.

इसे भी पढ़े – झाँसी की रानी क्यों प्रसिद्ध हैं?

5. Magnetic Hill, Leh: Magnetic Hill जिसे हम Cyclops Hill भी कहते है. आपको जानकर बेहद ही ख़ुशी होगी की यह Magnetic Hill लद्दाख में स्थित है. यानि की यह पूर्ण तरीके से भारत में ही है. तो अगर आप भी बिना ग्रेविटी वाला प्राकृतिक अनुभव लेना चाहते है तो आपको भारत के बहार जाने की जरूरत नही है. आप बाद लद्दाख जाकर ही मजे ले सकते है. यह स्थान एक चढ़ाई वाली रोड है. जहाँ गाडी को बंद करने पर गाडी निचे ना आकर उपर की तरफ जाती है.

[quads id=1]

निष्कर्ष: तो दोस्तों आपको यह 5 दुनिया के बिना ग्रेविटी (गुरुत्वाकर्षण) वाले जगह: 5 Places Without Gravity On Earth का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये.

Comments are closed.