बिहार में कुल कितने ग्राम पंचायत और वार्ड है?

|

Subscribe Our Channel
Join WhatsApp Channel

Bihar Me Kitne Panchayat Hai: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “बिहार में कुल कितने पंचायत है” के बारे में. चुकी आपको शायद पता ही होगा की पंचायत भारत को गठित करने में अपना एक खासा योगदान प्रदान करता है. और और यह पंचायत भारतीय संविधान का पालन करते हुए अपने काम में अग्रसर भी है.

इसे भी पढ़े – Sonu Sood से Help कैसे मांगे?


Advertisements

लेकिन अगर आप बिहार के निवासी है और आपके मन में भी एक सवाल है की आख़िरकार बिहार में कुल कितने ग्राम पंचायत है? तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में निचे की तरफ मिल जाएगा. क्योकि लोग बिहार में रहते हुए भी नही जान पते है की हमारे बिहार में कुल कितने पंचायत है? इसका जवाब एक साधारण से अंक से पता चल जाएगा. जीके बारे में निचे विस्तारपूर्वक बताया गया है.

Bihar Me Kitne Panchayat Hai - बिहार में कुल कितने पंचायत है
Bihar Me Kitne Panchayat Hai

बिहार में कुल कितने पंचायत है?

विकिपीडिया के अनुसार बिहार राज्य में कुल 8,471 ग्राम पंचायत है. तो अब तक आपने जान लिया है की बिहार में कितने पंचायत है. इसी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान की नियुक्ति होती है. और ग्राम प्रधान को ही हम सब मुखिया के नाम से जानते है. साथ ही बिहार के निवासी होने के कारण आपको पता होना चाहिए की बिहार में वर्तमान में 45,103 गावं भी है. और प्रखंड की संख्या 534 है.

Advertisements

बिहार में हरेक 5 साल के अन्तराल पर बिहार के हरेक पंचायत में ग्राम प्रधान के नियुक्ति के लिए चुनाव होते है. जिसमे 18 वर्ष से अधिक के नागरिक जिनका वोटर लिस्ट में नाम जुड़ा हुआ है वो अपने मनचाहा प्रतिनिधि को अपना मूल्यवान वोट देते है. फिर जितने के बाद अगले 5 वर्षो तक वो अपने पंचायत की देख रेख और सेवा करता है.

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?

बिहार में कितने वार्ड है?

दोस्तों बिहार में लगभग 1 लाख 15 हजार वार्ड है. इसका मतलब है की बिहार के 8 हजार 4 सौ 71 पंचायत में कुल मिलकर 115000 वार्ड है. इन वार्डो में भी प्रधान के चुनाव के समय वार्ड सदस्य का भी चुनाव होता है. जिसके बाद बिहार के हरेक वार्ड में वार्ड सदस्य की नियुक्ति होती है. ये वार्ड सदस्य गावं के मुखिया के अंतर्गत कार्यरत होते है. और इन्ही वार्डो में से किसी एक का चुनाव करके ग्राम का उपप्रधान या उपमुखिया घोषित किया जाता है.

उपर हमने पढकर जाना है की बिहार में टोटल कितने पंचायत है और बिहार में कुल कितने वार्ड है? तो अब हम जरा बिहार से जुड़े कुछ खास जानकारिया आपके साथ साझ करेंगे. यह सभी जानकारिय आपको निचे ही उपलब्ध मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े – आइसर कंपनी का मालिक कौन है? आइसर किस देश की कंपनी है?

1:) बिहार में कुल 101 अनुमंडल है.

2:) बिहार में कुल 38 जिले है.

3:) बिहार में कुल 534 प्रखंड (ब्लॉक) है.

4:) बिहार में कुल 9 प्रमंडल है.

5:) बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट है.

निष्कर्ष: दोस्तों आपको यह Bihar Me Kitne Panchayat Hai – बिहार में कुल कितने पंचायत है का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. और मई तो उम्मीद करूँगा की आपको यह बिहार में कुल कितने पंचायत है का पोस्ट बहुत ही अच्चा लगा होगा. और आपको बहुत सी चीज़े नई नई सिखने को मिली होगी.

Join Instagram, If You Like This Article Follow Us on Twitter, Facebook, Join Telegram and Subscribe Our YouTube Channel. We Will Keep Bringing You Such Updates.

Leave a Comment