कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

|

Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? और साथ ही हम जानेंगे की आख़िरकार इस क़ुतुब मीनार किसने बनवाया था? अगर आप इन सभी सवालों के जवाब इन्टरनेट पर सर्च कर रहे थे. तो निचे पूरा आर्टिकल पढ़िए.

इसे भी पढ़े – Sonu Sood से Help कैसे मांगे?

क़ुतुब मीनार को भारत के ऐतासिक धरोहर मानकर इसकी सुरक्षा की जाती है. वही कुछ लोगो ने मुझसे यह भी पूछा था की जब क़ुतुब मीनार की लम्बाई इतनी ज्यादा है. फिर यह क़ुतुब मीनार कितने मंजिल का है. तो निचे दिए गये पूरा पोस्ट को पढकर आप इसे समझिये.

Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai - कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?
Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai

कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

कुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर है. और यह करीब करीब 237.86 फीट होता है. व्ही बात करे अगर इसकी गोलाई की तो यह करीब 14.3 मीटर का है. क्या आपको पता है की इस क़ुतुब मीनार को विश्व धरोहर स्मारकों की सूचि में शामिल कर दिया गया है. भारत में यह क़ुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है. यह एक टूरिस्ट स्थल भी है. यहाँ हजारो की संख्या में लोग इस क़ुतुब मीनार को देखने के लिए आते है.

Advertisements

तो आपने अब तक उपर जान लिया है की क़ुतुब मीनार की हाइट कितनी है? तो अब थोडा अलग जानकारी हम इस क़ुतुब मीनार के बारे में लेंगे. अगर आपसे कोई पूछे की कुतुब मीनार कहां स्थित है? तो आप उसे तुरंत बता दे की कुतुब मीनार दिल्ली में स्थित है. क्योकि उस काल में जितने भी शासक हुआ करते थे वो दिल्ली को ही अपना केंद्र बनाना चाहते थे. और जो दिल्ली में आये उन्होंने कुछ न कुछ ऐतिहासिक धरोहर के रूप में बनवाया.

इसे भी पढ़े – बिहार में कुल कितने ग्राम पंचायत और वार्ड है?

क़ुतुब मीनार किसने बनवाया था?

कुतुब मीनार का निर्माण 1193 ईस्वी में कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया था. परन्तु काम शुरू होने के कुछ ही समय में कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु हो गयी थी. फिर दिल्ली की गद्दी पर कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद “इल्तुतमिश” ने सन् 1210 ईस्वी से 1236 ईस्वी तक शासन किया. और क़ुतुब मीनार का बाकि बचा काम इल्तुतमिश ने ही पूरा करवाया. तो अगर आपसे कोई पूछे की क़ुतुब मीनार का सम्पूर्ण निर्माण किसने करवाया था? तो आपको बता दे की इल्तुतमिश इसका सही जवाब है.

Advertisements

कुतुब मीनार किस शहर में स्थित है?

क्या आपको पता है की कुतुब मीनार भारत के किस शहर में स्थित है? तो आपको बता दूं की कुतुब मीनार भारत में दक्षिणी दिल्ली के महरौली भाग में स्थित है. क्या आपको पता है की क़ुतुब मीनार ईंट से बनी ही दुनिया की सबसे ऊँची मीनार है. तो आपने उपर पढ़ा की कुतुब मीनार कहां पर स्थित है? लेकिन साथ ही एक सवाल और है की कुतुब मीनार कितने मंजिल का है? तो मैं आपको बताना चाहूँगा की क़ुतुब मीनार करीब 5 मंजिल इमारत के बराबर है.

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?

कुतुब मीनार की जानकारी इन हिंदी में

तो अब तक हमने जान लिया है की कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया था? तो अब हम इस कुतुब मीनार की वास्तुकला के बारे में जानेंगे. आपको बता दूं की यह कुतुब मीनार इंडो-इस्लामिक वास्तुकला निर्मित है. वही यह क़ुतुब भव्य कुतुब मीनार के निर्माण में लाल बलुआ पत्थर और मार्बल का इस्तेमाल किया गया है. वही इस क़ुतुब मीनार में मुगलकालीन शैली का इस्तेमाल किया गया है. इसकी नक्काशी बहुत ही ध्यानपूर्वक किया गया है.

Advertisements

कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है – qutub minar ki lambai kitni hai
कुतुब मीनार की लंबाई कितना है – qutub minar ki lambai kitna hai
कुतुब मीनार की लंबाई – qutub minar ki lambai
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी – qutub minar ki lambai kitni
क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है – qutub minar ki lambai kitni hai
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी किलोमीटर है – qutub minar ki lambai kitni kilometre hai
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी फिट है – qutub minar ki lambai kitni fit hai
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है बताइए – qutub minar ki lambai kitni hai bataiye
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी होती है – qutub minar ki lambai kitni hoti hai
कुतुब मीनार की सबसे ऊंची लंबाई कितनी है – qutub minar ki sabse unchi lambai kitni hai


निष्कर्ष: तो दोस्तों आपको यह Kutub Minar Ki Lambai Kitni Hai – कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है? का पोस्ट कैसा लगा निचे कमेंट करके हमे जरुर बताये. और उम्मीद करूँगा की आपको यह कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है का आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा.