तुम क्या कर सकती हो?

|

Tum Kya Kar Sakti Ho: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे “तुम क्या कर सकती हो” के बारे में. मतलब की भारत में जब से जिओ ने अपना कदम रखा है. तब से लेकर अब तक इन्टरनेट पर एक से बढ़कर एक सवाल पूछे जाने लगे है. जिसमे से यह एक सवाल भी है की ओके गूगल तुम क्या कर सकती हो? मतलब की लोगो के मन में जो सवाल आ जाये बस पुच लेना है.

इसे भी पढ़े – Sonu Sood से Help कैसे मांगे?

Advertisements

भारत में सबसे ज्यादा सवाल पूछे जाने का रिकॉर्ड भी बना है. जिसके बाद इसे देखते हुए गूगल ने Google Question Hub Hindi की शुरुआत कर दी. इसमें ब्लॉगर द्वारा अपने आर्टिकल को आर्टिकल से सम्बंधित सवाल के साथ जोड़ना होता है. बहरहाल हम बात कर रहे थे की (एलेक्सा) अलेक्सा तुम क्या कर सकती हो? तो निचे इसके अलग अलग जवाबो को जानने की कोशिश करेंगे.

Tum Kya Kar Sakti Ho - तुम क्या कर सकती हो
Tum Kya Kar Sakti Ho

तुम क्या कर सकती हो मेरे लिए?

अब यह एक ऐसा सवाल है जिसके हजारो जवाब हो सकते है. अब आप ही सोच के देखिये की अगर आप एक लड़की है तो अगर आपके कोई पूछे की तुम क्या कर सकती हो? तो आपका जवाब क्या होगा. अब आपके मन में यह होगा की आख़िरकार उस व्यक्ति ने किस बारे में मुझसे सवाल किया है. अब आपके पास भी इस सवाल के अनेको जवाब मौजूद होंगे. लेकिन आप भी बोलने से कही न कही कतरा रहे होंगे.

की आख़िरकार इस तुम क्या कर सकती हो का बिलकुल सही जवाब क्या होगा. तो आपको बता दूं की अगर आप किसी रिसेप्शन पर काम कर रहे है. और कोई आता है और आपसे पूछता है की तुम क्या कर सकती हो? तो आपका जवाब होना चाहिए आपको किस प्रकार की मदद चाहिए? तो इस प्रकार से आप इस सवाल को अलग अलग स्थानों पर अलग अलग तरीके से आसानी से हैंडल कर सकते है. इसके अलावे आप पर निर्भर करता है की आप किस प्रकार से जवाब देते है.

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?

ओके गूगल तुम क्या कर सकती हो?

अब लगभग लोगो के पास स्मार्टफोन उपलब्ध हो चूका है. और ऐसे में सभी एंड्राइड मोबाइल में गूगल असिस्टेंट फीचर भी उपलब्ध होता ही है. और इस गूगल असिस्टेंट को “Ok Google” बोलकर निर्देशित किया जाता है. फिर ऐसे में जो लोग अभी अभी इन्टरनेट का इस्तेमाल शुरू किये है. उन्हें गूगल से बात करना बहुत ही अच्चा लगता है. तो ऐसे कुछ लोग ओके गूगल क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो जैसे सवाल भी गूगल पर पूछने लगे है.

अगर आपने भी कभी गूगल से हेल्लो गूगल क्या तुम मेरी मदद कर सकती हो सवाल पुचा है तो आपको जवाब आया होगा गूगल की तरफ से की “आप कहकर देखिये, हम आपके लिए बेहतरीन से बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है”. और आपके मोबाइल के कुछ खास एप्लीकेशन को आपके सामने सूचीबद्ध तरीके से पेश कर देगा. और आपसे बोलेगा की जो आपको पसंद है आप वो करिए.

Advertisements

तुम क्या कर सकती हो इन इंग्लिश!

अब बहुत से लोगो को यह नही पता है की तुम क्या कर सकती हो को इंग्लिश में क्या कहते है? और तो कुछ लोग पूछते है की Tum Kya Kar Sakti Ho Translated in English क्या होता है? ये वो लोग होते है की जो अंग्रेजी उतना नही जानते है. तो गूगल असिस्टेंट की मदद से भी आप आसानी से इंग्लिश बोलना सिख सकते है. ऐसे में निचेमैने बताया है की तुम क्या कर सकती हो को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

तुम क्या कर सकती हो इंग्लिश में अनुवाद “What Can You Do” होता है.

इसे भी पढ़े – आइसर कंपनी का मालिक कौन है? आइसर किस देश की कंपनी है?

तुम क्या कर सकती हो Meaning in Tamil

जैसा की अभी यह पोस्ट पूरी तरीके से हिंदी में ही है. लेकिन कुछ लोगो को यह नही पता होता है की तुम क्या कर रहे हो का मीनिंग तमिल में क्या होता है? तो मैं आपको बता दूं की तमिल एक भारतीय भाषा है. यह भाषा दक्षिण भारत स्थित तमिलनाडु राज्य में बोला जाता है. इसके अलावे भी आस पास के राज्यों से जुड़े बॉर्डर पर भी बोला जाता है.

तुम क्या कर सकती हो तमिल मीनिंग “நீங்கள் என்ன செய்ய முடியும்” होता है.

Advertisements

निष्कर्ष: दोस्तों आपको Tum Kya Kar Sakti Ho – तुम क्या कर सकती हो का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. और उम्मीद करूँगा की आपको यह तुम क्या कर सकती हो का पोस्ट पसंद आया होगा.