Sonu Sood से Help कैसे मांगे?

|

Sonu Sood Se Help Kaise Mange: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की मदद के लिए सोनू सूद से कांटेक्ट कैसे करें (sonu sood se contact kaise karen). चुकी एक ज्यादा मशहूर चेहरा ना होने के कारण भी एक ऐसा नाम जो देश के लिए Real Hero और Super Hero से कम नही है.

[quads id=1]

सोनू सूद के बारे में आप सब तो अब भली भांति जान चुके है. इससे पहले तो शायद ही कोई सोनू सूद को अच्छे से जनता होगा. लेकिन वर्ष 2020 में जब भारत में सम्पूर्ण लॉक डाउन का ऐलान हुआ तो ऐसे में सोनू सूद नाम अचानक से लोगो के जुबान पर आ गया.

इसे भी पढ़े – दुनिया में सबसे पहले मोबाइल फोन किसने और कब बनाया था?

शायद आपको पता हो या ना हो फिर भी मैं आपको बता दूं की Sonu Sood एक भारतीय नागरिक और जाने मने एक्टर है. इन्होने अब तक Bollywood से लेकर South Indian फिल्मो में भी काम किया है. व्ही अब लोगो के मन में एक सवाल गूंज रहा है की Sonu Sood Se Help Kaise Mange? तो निचे आर्टिकल पूरा पढ़े. जिसमे मैंने आपको बताया है की Sonu Sood Se Kaise Sampark Kare?

Sonu Sood Se Kelp Kaise Mange | सोनू सूद से हेल्प कैसे मांगे

Sonu Sood कौन है उनका परिचय?

पहले लोगो को सोनू सूद के बारे में उतना ज्यादा पाता नही था. परन्तु अब बच्चा बच्चा इन्हें पहचानता है. आपको बता दे की Sonu Sood एक भारतीय सिनेमा एक्टर है. और इनकी पहचान सबसे ज्यादा वर्ष 2020 में हुई. क्योकि इन्होने देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगने के दौरान प्रवासी मजदूरों को सही सलामत उनके घरो तक पहुचाने की जिम्म्देरी सकुशल निभाया. इसके बाद वर्ष 2021 में इन्होने जरूरत मंदों को ऑक्सीजन और जरुरी दवाये भी पहुचाई.

[quads id=2]

सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में 30 जुलाई 1973 में हुआ था. और इन्होने येशवंतराव चवन कॉलेज और इंजीनियरिंग से अपनी पढाई की. आपको ये भी पता होना चाहिए की सोनू सूद एक एक्टर होने के साथ साथ मॉडल, फिल्म प्रोडूसर भी है. इनकी पत्नी का नाम सोनाली सूद और इनके 2 बच्चे भी है. वही सोनू सूद ने वर्ष 2016 में Colors Indian Telly Award भी जीता था. साथ ही बता दूं की सोनू सूद की 2 बहने है. जिसमे बड़ी बहन साइंटिस्ट है.

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?

नामसोनू सूद
जन्म तिथि30 जुलाई 1973
जन्म स्थानमोगा, पंजाब (भारत)
पत्नीसोनाली सूद
बच्चेअयान सूद, इशान सूद
नागरिकताभारतीय
पेशाएक्टर, मॉडल, फिल्म प्रोड्यूसर

Sonu Sood से Help कैसे मांगे?

दोस्तों अगर आपके मन में भी सवाल है की Sonu Sood Se Help Kaise Mange? या अपने लिए या किसी और के लिए. तो निचे दिए गये स्टेप्स को आपको फॉलो करना होगा. क्योकि निचे के स्टेप्स में मैंने बताया है की Sonu Sood Se Help Kaise Le? वैसे सोनू सूद के पास सिर्फ एक आपका सन्देश पहुचना चाहिए. और सोनू सूद की तरफ से आपको तुरंत ही सहायता पहुचाई जाएगी.

[quads id=3]

स्टेप 1: सबसे पहले आपके पास एक Twitter Account होना चाहिए. अगर नही है तो बना लीजिये.

स्टेप 2: अब आपको ट्विटर ओपन करके Create New ट्वीट पर जाना है.

स्टेप 3: अब आपको यहाँ अपना मेसेज लिखना है. जिसमे आपको किस चीज़ की मदद चाहिए ये लिखना है.

स्टेप 5: अब आपको अपना Contact Details भी देनी है.

स्टेप 6: साथ ही आपको @SonuSood को टैग करना है. आपको सोनू सूद के Blue Tick वाले अकाउंट को ही टैग करना है.

स्टेप 7: अब आपको ट्वीट बटन पर क्लिक करके ट्वीट कर देना है. अब आपके पास मदद जल्दी ही पहुच जाएगी.

इसे भी पढ़े – आइसर कंपनी का मालिक कौन है? आइसर किस देश की कंपनी है?

Sonu Sood Ka Ghar Ka Address?

दोस्तों अगर आप भी Google पर सोनू सूद का घर का एड्रेस सर्च कर रहे है. तो आपको बता दूं की सोनू सूद का घर का एड्रेस 605/606, Casablanca Apartment, Yamuna Nagar, Oshiwara, Andheri (West) , Mumbai है. वो इसी पते पर रहते है. सोनू सूद का व्हाट्सएप नंबर [Helpline Number]

[quads id=1]

निष्कर्ष: तो दोस्तों आपको आपको यह Sonu Sood Se Help Kaise Mange | सोनू सूद से हेल्प कैसे मांगे का आर्टिकल कैसा लगा? निचे कमेंट करके हमे जरुर बताये. उम्मीद करता हूँ की आपको यह Sonu Sood Se Help Kaise Mange का आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा.

Comments are closed.