Royal Challengers Bangalore Ka Malik Kaun Hai: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है? और क्या आपको पता है की Royal Challengers Bangalore को ही हम लोग RCB के नाम से जानते है. इस Royal Challengers Bangalore IPL Team की कप्तानी Virat Kohli के हाथो में है.
इसे भी पढ़े – नोकिया किस देश की कंपनी है?
[quads id=1]
भारत में आईपीएल (IPL) का क्रेज लोगो के सर चढ़कर बोलता है. चुकी यह आईपीएल भारत में अप्रैल महीने में शुरू हो जाता है. और करीब करीब 2 महीनो तक चलता है. लोग इसका भरपूर आनंद लेते है. और क्या आपको पता है की भारत में आईपीएल को एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है. दोस्तों IPL में कुल 8 टीमे हिस्सा लेती है. और अंततः जितने वाले को IPL Season का विजेता घोषित कर दिया जाता है. आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ख़िताब लेने वाली टीम है Mumbai Indians (MI).
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है – RCB Ka Malik Kaun Hai
दोस्तों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मालिक का नाम “महेंद्र कुमार शर्मा” है. और आके जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ की IPL Team Royal Challengers Bangalore को United Spirits Limited नाम की कंपनी द्वारा ओनर किया गया है. और इस कंपनी के वर्तमान मालिक “Mahendra Kumar Sharma” ही है. तो अगर आपके पूछे की Founder/Owner और RCB Team कौन है?
[quads id=2]
तो बता दे की United Spirits Limited है. इसी कंपनी द्वारा Royal Challengers Bangalore Team की स्थापना की गयी थी. क्या आपको पता है की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अभी तक होने वाले IPL में एक भी IPL ट्रॉफी नही जित पायी है. परन्तु RCB टीम में एक से बढकर एक धमाकेदार प्रदर्शन देने वाले खिलाड़ी है. इसी टीम में भारत के वर्तमान क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी है. जो की इस RCB टीम के भी कप्तान है.
इसे भी पढ़े – कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?
वर्तमान में आरसीबी का कप्तान कौन है 2021
दोस्तों वर्तमान में RCB टीम का कप्तान “Virat Kohli” है. वैसे विराट कोहली का प्रदर्शन हरेक आईपीएल सीजन में धमाकेदार ही होती है. परन्तु आज तक विराट कोहली के कप्तानी में एक भी IPL चैंपियन ट्रॉफी RCB के हाथ नही लगी. और विराट कोहली IPL Final Trophy for RCB का इंतज़ार कर रहे है. तो हमने उपर पढ़ा है की RCB का मालिक कौन है. और साथ ही जाना की RCB IPL Team का कप्तान कौन है.
आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम
क्या आपको पता है की आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम कौन सी है? तो आपके जानकारी के लिए बता दूं की आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम “RCB” है. RCB ने आज तक के पुरे आईपीएल मैचो में सर्वाधिक स्कोर बनाया है. यह स्कोर है 263 रन 5 विकेट खोकर 23 अप्रैल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान में लगाया था. वही RCB ने ही आईपीएल में दूसरा सबसे सर्वाधिक स्कोर 2 48 रन 5 विकेट खोकर 14 मई 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ बेंगलुरु के मैदान पर ही बनाया था.
इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच
अब बात करते है की इस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कोच कौन कौन है? तो आपको बता दूं की एक आईपीएल टीम में हरेक अलग अलग कार्यो के लिए अलग अलग कोच की नियुक्ति की जाती है. जैसे की बैटिंग कोच, बौलिंग कोच और फील्डिंग कोच जैसे अलग अलग कोच की नियुक्ति की जाती है. निचे मैंने सभी कोचों के नाम और उनके पद के नाम भी उपलब्ध करवाया है.
[quads id=1]
1. Head Coach – Simon Katich
2. Batting Coach – Sridharan Sriram
3. Bowling Coach – Adam Griffith
4. Fielding Coach – Trend Woodhill
निष्कर्ष: दोस्तों आपको यह Royal Challengers Bangalore Ka Malik Kaun Hai: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है का पोस्ट कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. और मैं उम्मीद करूँगा की आपको यह “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है” का पोस्ट बहुत ही अच्छा लगा है.