गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है?

|

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे हेलो गूगल गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? गोल्डफिश को लेकर लोगो के मन में अलग अलग धारणाये भी है. तो आज के इस पोस्ट में हम गोल्डफिश से जुड़े सभी सवालो के जवाब आपके साथ साझा करेंगे.

इसे भी पढ़े – आइसर कंपनी का मालिक कौन है?

[quads id=1]

चुकी आपको बता दूं की दुनिया में मछलियों के लाखो प्रजातीय मौजूद है. उन्ही में से एक प्रजाति है यह प्रजाति है “गोल्डफिश”. गोल्डफिश मछली अक्सर घरो में एक्वेरियम में देखने को ज्यादा मिलता है. वैसे तो गोल्डफिश में भी आपको अलग अलग कई प्रजातिया देखने को मिल जाते है. जो की एक से बढ़कर एक है.

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai: गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है

Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai?

कुछ लोग इन्टरनेट पर जाकर गूगल से पूछते है की ओके गूगल गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है? तो मई आपको बता दूं की Goldfish का Scientific Name है “Carassius auratus” (कैरासियस ऑराटस). वही आपको जानकर ख़ुशी होगी की गोल्डफिश दुनिया के सबसे खुबसुरत मछलियों में से ही एक है. मतस्य वैज्ञानिको के अनुसार यह गोल्डफिश मछली Corp प्रजाति का ही एक सदस्य है.

[quads id=2]

तो अब तक आपको पता चल ही चूका होगा की Goldfish Ka Vaigyanik Naam Kya Hai? वही आपको जानकर और हैरानी होगी की Google Assistant की मदद से लगभग भारतीय पूछते है की “ओके गूगल गोल्डफिश का नाम क्या है“.

क्योकि गूगल असिस्टेंट सबसे सरल और आसान तरीका से इन्टरनेट पर सर्च करने का. इस गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है का का ट्रेंड तब से ज्यादा हुआ है. जब से गूगल ने अपना गूगल असिस्टेंट के लिए TV पर प्रचार करवाया था.

इसे भी पढ़े – दुनिया का सबसे पुराना (प्राचीन) देश कौन सा है?

गोल्डफिश का असली नाम क्या है?

कुछ लोगो के मन में एक सवाल है की आख़िरकार गोल्डफिश का असली नाम क्या है? तो आपको बता देना चाहूँगा की गोल्डफिश एक इंग्लिश शब्द है. Goldfish को हिंदी में “सुनहरा मछली” कहा जाता है. लेकिन लोगो द्वारा इन्टरनेट पर इसके बारे में जानने के लिए गोल्डफिश का सर्टिफिकेट नाम क्या है और “गोल्डफिश का मतलब क्या है” ऐसे सवाल पूछे जा रहे है. चुकी इन सभी सवालो का एक ही जवाब गूगल की तरफ से दिया जाता है.

[quads id=3]

गोल्डफिश कहां रहती है?

दोस्तों उपर हमने यह जाना है की Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai? और Goldfish Ka Asli Naam Kya Hai? तो अब हम जानते है की आख़िरकार गोल्डफिश कहाँ रहती है और किस गोल्डफिश किस पानी की मछली है?तो आपको पता दूं की गोल्डफिश मीठे पानी में रहने वाली मछली है.

इसीलिए इसे लोग अपने घरो के एक्वेरियम में बहुत ज्यादा रखना पसंद करते है. तो यह गोल्डफिश मीठे पानी की मछली होने के कारण कुछ नदियों में भी पायी जाती है. तो अपने अब तक जाना की गोल्ड फिश कहां पाई जाती है?

इसे भी पढ़े – दुनिया में सबसे पहले मोबाइल फोन किसने और कब बनाया था?

सुनहरे मछली से जुड़े कुछ रुचक तथ्य!

आपको पता होना चाहिए की गोल्डफिश सबसे अधिक मात्र में चीन देश में पाया जाता है. चुकी भारत में भी इसका उत्पादन किया जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी की गोल्डफिश का जीवन काल करीब करीब 35 से 40 वर्षो तक का होता है. जो की बहुत ही ज्यादा होता है. वही बात करे गोल्डफिश की तो गोल्डफिश बिना कुछ खाए भी लगभग 21 दिनों तक जीवित रह सकती है.

[quads id=1]

निष्कर्ष – तो आपको यह Goldfish का Scientific Naam क्या है (Goldfish Ka Scientific Naam Kya Hai): गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये.

Comments are closed.