नोकिया किस देश की कंपनी है?

|

Nokia Kis Desh Ki Company Hai: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की नोकिया किस देश की कंपनी है? चुकी आजकल के समय में एक से बढ़कर एक कंपनीया वैश्विक बाज़ार में मौजूद है. नोकिया के नाम से हरेक बच्चा से लेकर बूढ़ा तक सभी को पता है. किसी समय में मोबाइल मार्किट का बादशाह हुआ करता था.

इसे भी पढ़े – कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?

[quads id=1]

लेकिन अभी के समय में मोबाइल मार्किट में एक से बढ़कर एक Mobile Compnies ने अपना बर्चस्व कायम करके रखा हुआ है. फिर भी एक बार फिर नोकिया ने अपनी वापसी कर ली है मोबाइल की दुनिया में. और अब निचे हम जानेंगे की Nokia किस देश की Company है.

Nokia Kis Desh Ki Company Hai - नोकिया किस देश की कंपनी है
Nokia Kis Desh Ki Company Hai

नोकिया किस देश की कंपनी है?

दोस्तों Nokia कम्पनी फ़िनलैंड देश की कंपनी है. आज से करीब 7 सात पहले नोकिया का एक अलग ही क्रेज मोबाइल की दुनिया में था. क्योकि उस समय 4G इन्टरनेट का क्रेज बिलकुल भी नही था. और उस समय में Keypad Mobile की दुनिया में Nokia की बादशाहत एक अलग ही लेवल पर था. और जब बारी एंड्राइड की आई तो नोकिया ने अपना ही OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) Windows पर रन करने की कोशिश की.

[quads id=3]

परन्तु लोगो की यह OS पसंद नही आया. और उसी समय एंड्राइड जो की गूगल द्वारा बनाया गया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. उसका क्रेज बढ़ने लगा. जिसके कारण नोकिया ने अपना मार्केट वैल्यू भी खोना शुरू कर दिया. परन्तु कुछ वर्ष बाद नोकिया ने अपना रुख बदला. और Nokia ने भी अपने Latest Mobile Phones को Google के OS एंड्राइड के साथ लांच करना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़े – बिहार में कुल कितने ग्राम पंचायत और वार्ड है?

तत्पश्चात नोकिया के इस कदम ने Nokia को फिर से मोबाइल की दुनिया में कदम रखने का मौका दे दिया है. और अब Nokia अपने आगामी परफॉरमेंस को लेकर बहुत ही ज्यादा काम कर रहा है. और अब नोकिया की धमाकेदार वापसी भी फिर से बाज़ार में हो चुकी है. हाल में ही Nokia की एक से बढ़कर एक मोबाइल्स बाजारों में लांच हुई है. जो की बाकि कंपनीयो के मुकाबले में बहुत ही दमदार फीचर में आती है. तो अब तक हमने जाना है की Nokia Mobile Kis Desh Ki Company Hai?

नोकिया कंपनी का मालिक कौन है?

दोस्तों अब तक हमने उपर पढ़ा है Nokia Kis Desh Ki Company Hai के बारे में. लेकिन अभी हम जानेंगे की आख़िरकार इस Nokia कम्पनी का मालिक कौन है? तो आपको बता दूं की Nokia कंपनी के मालिक का नाम “Fredrik Idestam” है. और इन्होने अपने कुछ और दोस्तों के साथ मिलकर सन् 12 मई 1865 में इस Nokia कंपनी की स्थापना की थी. और आपको जानकरी होना चाहिए की Nokia कंपनी के वर्तमान CEO Pekka Lundmark है.

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?

नोकिया मोबाइल का दाम कितना है?

दोस्तों बहुत सारे दोस्त मुझसे पूछते रहते है की आख़िरकार नोकिया मोबाइल का दाम कितना है? तो आपकी जानकरी के लिए बता दूं की दुसरे कंपनी की तरह ही इस नोकिया के अलग अलग मॉडल के मुताबिक अलग अलग प्राइस भी है. तो निचे मैंने कुछ मोबाइल्स के मुताबिक मैंने अलग अलग मोबाइल्स के दाम भी उपलब्ध करवाया है. ध्यानपूर्वक पढ़े और जाने.

[quads id=2]

  • Nokia 5.4 – बात करे अगर नोकिया 5.4 की तो इस मोबाइल की बाज़ार में कीमत करीब 11,999 रु है. और यह भी 4G मोबाइल है.
  • Nokia 2.3 – बात करे अगर नोकिया 2.3 की तो इसकी कीमत बाज़ार में 6,999 रु है.
  • Nokia C3 – बात करे अगर नोकिया सी3 2020 मॉडल की तो इसकी कीमत 7,499 रु है.

नोकिया कंपनी का टोल फ्री नंबर?

बहुत सारे दोस्त लोग इन्टरनेट पर सर्च करते है की ओके गूगल मुझे नोकिया कंपनी का टोल फ्री नंबर चाहिए? तो आपके लिए मैंने निचे Nokia का Toll Free Number निचे मैंने उपलब्ध करवा दिया है. तो बने रहिये निचे पोस्ट में.

नोकिया कंपनी का टोल फ्री नंबर – 1800 102 8169

निष्कर्ष: तो आपको यह Nokia Kis Desh Ki Company Hai – नोकिया किस देश की कंपनी है का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. और उम्मीद करता हू की आपको यह Nokia Kis Desh Ki Company Hai का आर्टिकल बहुत ही पसंद आया होगा.