Poco किस देश की कंपनी है? और मालिक कौन है?

|

Poco Kis Desh Ki Company Hai: नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका eBuzzPro.com ब्लॉग में. और आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे पोको मोबाइल किस देश की कंपनी है? इस Poco का नाम तो आपने जरुर सुना होगा. क्योकि हाल में ही इस Poco ने अपना एक से बढकर एक Mobile Device मार्किट में लांच किया है. खबरों की माने तो यह Poco Mobile Company अब लोगो की पसंद बनता जा रहा है.

Advertisements

इसे भी पढ़े – दुनिया में सबसे पहले मोबाइल फोन किसने और कब बनाया था?

दोस्तों आज के समय में बात करे अगर भारतीय बाज़ार या ग्लोबल बाज़ार की तो यहाँ Smartphone बहुत ही तेज़ी से बिकने वाला एक अहम प्रोडक्ट बन चुका है. और ऐसे में अब दुनियाभर में एक से बढ़कर मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनिया आ चुकी है. जिनमे से लगभग कंपनिया चीन देश की है.

और इसके अलावे भारत भारत की भी कुछ कंपनिया उपलब्ध है. और देशो की भी Smartphone Companies मौजूद है. तो अब हम निचे जानेंगे की पोको मोबाइल कंपनी किस देश की है. और Poco Company का मालिक कौन है? तो इस आर्टिकल को निचे ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिये.

पोको किस देश की कंपनी है - Poco Kis Desh Ki Company Hai

पोको किस देश की कंपनी है – Poco Kis Desh Ki Company Hai

दोस्तों अगर आपको नही पता है की Poco Mobile Company किस देश की है. तो आपको बता दूं की Poco चीन देश की एक Smartphone बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी मोबाइल बनाने के लिए शुरू किया गया था. परन्तु अब यह पोको कोमप्न्य धीरे धीरे पोपुलर होने के कारन अब अलग अलग गैजेट्स बनाने पर भी ध्यान दे रही है. जैसे की Poco Earphone, Poco EarBuds और Poco Chargers जैसे प्रोडक्ट का उत्पादन कर रही है.

क्या आपको पता है की Poco कंपनी की स्थापना सन् 2018 में किया गया है. और इस पोको कंपनी ने अब तक एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बनाए है. जो की ग्राहकों को बहुत ही ज्यादा पसंद भी आ रहा है. हाल में ही पोको द्वारा लांच किये गये कुछ पोपुलर Smartphones जैसे Poco F1, Poco M2 और Poco M2 Pro लोगो को बहुत ही पसंद आया है. जिसके बाद पोको की in मोबाइल्स को पोपुलर मोबाइल्स की सूचि में जगह दे दी गयी है.

इसे भी पढ़े – भारत में सबसे पहला ट्रेन कहाँ और कब चला था?

पोको कंपनी का मालिक कौन है – Owner of Poco Company

जैसा की मैंने आपको बताया की पोको एक चाईनीज मोबाइल कंपनी है. तो अब बात आती है की Poco कंपनी का मालिक कौन है. तो आपको बता दूं की पोको मोबाइल कंपनी का मालिक का नाम “जी लून” है. इनका जन्म 16 दिसम्बर 1969 में चीन देश के जियांतो शहर में हुआ था. और इन्होने अपनी पढाई भी चीन के वुहान विश्वविद्यालय से ही पूरी की थी.

Advertisements

पोको कंपनी की स्थापना सन् 2018 में हुई. और कंपनी के लांच होने के बाद भारतीय नागरिक मनु कुमार जैन को इस पोको मोबाइल कामनी का ग्लोबल वाईस प्रेसिडेंट बना दिया गया. और आपको जानकर हैरानी होगी की यह Poco Company पहले Xiaomi कंपनी का पैरेंट कंपनी था. जिसे बाद में एक स्वतंत्र कंपनी घोषित कर दिया गया.

इसे भी पढ़े – आइसर कंपनी का मालिक कौन है? आइसर किस देश की कंपनी है?

निष्कर्ष – तो दोस्तों आपको यह पोको किस देश की कंपनी है – Poco Kis Desh Ki Company Hai का आर्टिकल कैसा लगा. निचे हमे कमेंट करके जरुर बताये. उम्मीद करूँगा की आपको यह Poco Kis Desh Ki Company Hai का पोस्ट बहुत ही पसंद आया है. पोको मोबाइल कंपनी विकिपीडिया

Comments are closed.